India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कुंभनगरी में 16 बैंकों ने शाखाएं खोलीं। यहां बैंकों ने करीब 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। नकद जमा करने में एसबीआई सबसे आगे रहा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि शाखाओं में पैसा जमा करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही, जबकि पैसा निकालने वालों की संख्या काफी कम रही।

इस दौरान नए बैंक खाते भी खोले गए। भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक समेत कुल 16 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने कुंभनगरी में 40 से अधिक शाखाएं खोलीं।

नकलचियों पर नहीं होगी FIR, यूपी बोर्ड परीक्षा नियमों में बदलाव; ऐसे होगा एक्शन

कुंभनगरी में 16 बैंकों ने 40 से अधिक शाखाएं खोल रखी हैं

त्रिवेणी रोड समेत मेले के अंदरूनी सेक्टरों में भी बैंक शाखाएं खोली गईं। इनके जरिए श्रद्धालुओं को नकदी जमा, निकासी समेत बैंकिंग सुविधाएं दी गईं। कई जगहों पर एटीएम बूथ भी लगाए गए। मेले में निजी बैंकों के साथ सरकारी बैंकों ने भी विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने की सुविधा दी थी।

हालांकि इसका इस्तेमाल न के बराबर हुआ। बैंक अधिकारियों का कहना है कि नकदी जमा करने के लिए सबसे ज्यादा शाखाओं का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा पैसा एसबीआई शाखा में जमा हुआ।

शाखा में रोजाना 60-70 लाख रुपये जमा हुए

एसबीआई अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती दिनों को छोड़कर उनकी शाखा में रोजाना 60-70 लाख रुपये जमा हुए। अन्य बैंकों में एसबीआई के मुकाबले कम रकम जमा हुई। सभी बैंकों में अब तक करीब 37 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

सभी बैंक शाखाओं में सबसे ज्यादा कैश जमा हुआ

नकदी जमा करने वालों में दुकानदारों की संख्या सबसे ज्यादा रही। वहीं, दूरदराज से स्नान करने आए लोगों ने भी बैंकों में पैसे जमा किए। एलडीएम मणि मिश्रा का कहना है कि सभी बैंक शाखाओं में सबसे ज्यादा कैश जमा हुआ। इससे बैंकों को भी मदद मिली है।

डिजिटल पेमेंट के कारण एटीएम की मांग कम रही

श्रद्धालुओं को कैश की कमी न हो, इसके लिए मेले में 50 मोबाइल एटीएम समेत 55 एटीएम बूथ लगाए गए थे, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट के चलन के कारण इनकी ज्यादा जरूरत महसूस नहीं हुई। त्रिवेणी रोड पर लगाए गए एटीएम बूथ को भी एक सप्ताह बाद रिफिल करने की जरूरत पड़ी, जबकि कई मोबाइल एटीएम का इस्तेमाल बहुत कम हुआ।

दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द खत्म होगी बुकिंग, जानें DDA की दो योजनाओं की पूरी डिटेल