संसद में कांग्रेस की बड़ी चाल! सांसद ने उठाया अहम कदम, सपा का मिलेगा साथ या होगा विरोध?
Mahakumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा विपक्ष लगातार उठा रहा है। शनिवार 1 फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए खड़ी हुईं तो विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया और सांकेतिक वॉकआउट भी किया। अब इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को वक्ताओं में शामिल किया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस फैसले के पीछे बड़ी वजह प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को हुई भगदड़ है। सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी कांग्रेस के इस फैसले का समर्थन करेगी। इलाहाबाद के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे हैं। ऐसे में कांग्रेस को सपा का साथ मिल सकता है।
बता दें कि सपा इस मुद्दे पर केंद्र और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। सोमवार को सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि कुंभ हादसे में मारे गए लोगों की सूची जारी नहीं की गई, संसद में श्रद्धांजलि नहीं दी गई। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि घटना चिंताजनक है। लेकिन हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है। राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग भी गठित कर दिया है। यहां सुनवाई की जरूरत नहीं है।