India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर 12 बजे तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे।
अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बता दें कि अब तक कुल 7.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में संगम स्नान किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दोपहर को संगम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डुबकी लगाई। राजनाथ सिंह को बम्हरौली एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां उनकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। आर्मी ने पहले ही किला घाट को अपने नियंत्रण में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड ने पूरे क्षेत्र की गहन जांच की।
दिल्ली में रोजाना 3,000 टन अनुपचारित कूड़ा, SC ने MCD को लगाई कड़ी फटकार
सुरक्षा जांच में पकड़े गए संदिग्ध लोग
राजनाथ सिंह के दौरे से पहले और बाद में मेला क्षेत्र में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई। देर रात तक पुलिस और आर्मी के जवानों ने शहर और मेला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे, जबकि कुछ पर चोरी का शक था। सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी के बीच सेक्टर-18 में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सफाईकर्मी के पास आए एक कॉल में धमाके की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम ने आधी रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि वहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।