India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को मीरजापुर की सीमा पर होल्ड करवा दिया गया है। महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ को देखते हुए जिले की सीमा पर कई होल्डिंग पार्किंग तैयार की गई है, जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बनाए गए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।

मीरजापुर में रुका लोगों का काफिला

श्रद्धालुओं से जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए मीरजापुर में रुक कर व्यवस्था को बनाने में करें सहयोग, निर्देश आते ही सभी को महाकुंभ रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ के बाद व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयागराज की जाने वाली जनपद की सीमा को सील करते हुए अस्थाई रंग बसेरा बनाया गया है।

योगी सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को लगा तमाचा, चश्मदीद ने बताया हुआ क्या था? चुन्नी बांधने वालों की खोली पोल

श्रद्धालुओं से की अपील

हजारों की संख्या में पहुंचने वाले गाड़ियों को रंगशेरा में रोकते हुए श्रद्धालुओं से व्यवस्था के बनाए रखने में सहयोग की अपील प्रशासन कर रहा है, जिलाधिकारी महेश भट्टाचार्य इंटरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई, जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा में रुके श्रद्धालुओं को लंच पैकेट का वितरण किया। साथ ही, पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई भी रखने का दिया निर्देश।

लोगों के लिए खास व्यवस्था

बता दें कि जिलाधिकार ने निर्देश देते हुए कहा कि रसोइयों की ड्यूटी लगाई है, निशुल्क खान-पान की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। निशुल्क लंच पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। जनरेटर की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। चार्जर पाइंट लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

महाकुंभ में इस श्रवण कुमार ने किया सबको भावुक, कहानी प्रेरणा देने वाली है

प्रयागराज से गाड़ी में बैठे श्रद्धालुओं के आने का मेला लगा है। सड़क पर गाड़ियों के काफिले को देख कर लग रहा है कि गाड़ियां ठहर गई हैं। जनपद की सीमा पर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह पिकेट लगी है। पुलिस के साथ प्रशासन के कर्मचारी व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे हैं।