India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर शाही स्नान के साथ महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। महाकुंभ में शाही स्नान के लिए प्रशासन ने खात तैयारियां की है। इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। बता दें कि महाकुंभ की शुरूआत से पहले ही रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर लिया है। पहले स्नान के बाद श्रद्धालु ने कहा कि UP सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है। हर चीज का इंतजाम है। खाने-पीने और रहने का अच्छा इंतजाम किया गया है। सड़कें भी अच्छी बनी हुई हैं।
विदेशी श्रद्धालुओं ने की तारीफ
इस बार महाकुंभ में ब्राजील से आए श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया है और विदेशी श्रद्धालु में संगम में गंगा स्नान कर रहे हैं। विदेश से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि मैं योग का अभ्यास करता हूं और मोक्ष की तलाश में हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। यहां का पानी ठंडा है, लेकिन दिल गर्मजोशी से भरा रहता है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ गंगा स्नान कराने का संकल्पित योगी सरकार के प्रयासों का परिणाम महाकुंभ से पहले ही देखने को मिला है। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के खास अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है।
CM पद को लेकर मनोज तिवारी ने की टिप्पणी! AAP-BJP में फिर बढ़ी तकरार
144 साल बाद बना खास संयोग
महाकुंभ में शनिवार को 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। स्नान पर्व से पहले सभी प्रमुख साधु-संतों ने अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश किया। महाकुंभ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है। रविवार को पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया है। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर 14 जनवरी को सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे। संगम नगरी प्रयागराज में सनातन आस्था के सबसे बड़े आयोजन में कई रंग देखने को मिल रहे हैं। देश के कोने-कोने से साधु-संत अलग-अलग वेश-भूषा में यहां पहुंच रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार, 144 साल बाद महाकुंभ में खास संयोग बन रहे हैं। इसलिए हर कोई खुद को कुंभ में जाने से रोक नहीं पा रहा है।