India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महीने से चल रहा महाकुंभ 2025 26 फरवरी को खत्म हो गया है। महाकुंभ के खत्म होने के बाद UP और प्रयागराज पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने वाली और कपड़े बदलती महिलाओं का वीडियो बनाने वाला एक शख्स साइबर क्राइम थाने के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार झा है जो महिलाओं का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करता था।
हरियाणा में एक बार फिर झमाझम बरसे बादल, गिरा तापमान, जानिए कैसा रहेगा मौसम
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महाकुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं का वीडियो बनाकर अपलोड करता था। यह सब उसने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए किया ताकि उसका चैनल मोनेटाइज हो जाए और उस चैनल से पैसे मिलने लगे। पुलिस ने आरोपी को एडिशनल पुलिस कमिश्नर, DCP गंगानगर, DCP क्राइम कमिश्नरेट के निर्देशन में गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
यह गिरफ्तारी साइबर क्राइम थाने पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है। साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 296/79 bnsऔर 66/66ई/67/67ए/74 IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी 27 साल अमित कुमार झा बारो खेजुरिया, पोस्ट अटको नगर, थाना मगरा जिला हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। बता दें कि महाकुंभ के दौरान यह बात सामने आई थी कि कुंभ में आने वाली महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने का वीडियो बनाया जा रहा है, इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।