India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े समागम महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मेला क्षेत्र में अखाड़ों की स्थापना और भूमि आवंटन का कार्य प्रगति पर है। मेला प्राधिकरण ने अब तक 4,268 संस्थाओं को भूमि आवंटित कर दी है। शेष संस्थाओं और नई आवेदित संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Ranthambore News: श्रद्धालुओं के लिए खोला गया गणेश मंदिर मार्ग, बाघिन टी-84 के मूवमेंट के चलते था बंद

अखाड़ों और प्रमुख संस्थाओं को भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी

बता दें, मेला प्राधिकरण ने बताया कि अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीवाड़ा, आचार्यवाड़ा और खाकचौक जैसे प्रमुख समूहों को भूमि आवंटन का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा, 19 अखाड़ों, 460 महामंडलेश्वर, 750 खालसा, 203 दंडीवाड़ा, 300 आचार्यवाड़ा और 300 खाकचौक संस्थाओं को भूमि आवंटित की गई है। ऐसे में, नई संस्थाओं का भूमि आवंटन कार्य 16 दिसंबर से शुरू हो गया है और 31 दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी के निर्देशा के अनुसार भूमि आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इस बार महाकुंभ में कुल 8,000 से 10,000 संस्थाओं के शामिल होने की संभावना है।

सजावट और निर्माण कार्य में भी तेजी

जानकारी के मुताबिक, जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित हो चुकी है, वे अपनी परंपरा के अनुरूप टेंट लगाने और सजावट के कार्य में जुटी हैं। झूंसी क्षेत्र में अखाड़ों और अन्य संस्थाओं के टेंट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन द्वारा चेकर्ड प्लेटें बिछाने, साइनेज लगाने और लाइटिंग जैसे कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं। अब तक जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा का छावनी प्रवेश हो चुका है। 1 जनवरी तक मेला क्षेत्र पूरी तरह से सजावट और तैयारियों के साथ तैयार हो जाएगा।

MP Crime News: अज्ञात महिला ने 3 साल के बच्चे की चोरी कर ट्रेन से हुई फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच