India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों लोग स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे हैं। इस दौरान देर रात महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसे में इस भारी भीड़ को देखते हुए अब रेलवे ने प्रयागराज के लिए निकासी योजना बनाई है। सीएम योगी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और प्रयागराज से ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने की अपील की है। आइए जानते हैं रेलवे की क्या प्लानिंग है।

क्या है रेलवे की योजना?

रेलवे की ओर से फिलहाल कोई स्पेशल ट्रेन रद्द नहीं की गई है। रेलवे ने प्रयागराज से निकासी योजना बनाई है जिसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं। इसका मकसद यह है कि करीब 4 मिनट के अंतराल पर एक ट्रेन चलाई जा सके और संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। 360 से अधिक ट्रेनें चलेंगी

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हालात सामान्य करने की योजना के तहत रेल मंत्रालय की ओर से भी जानकारी साझा की गई है। रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से आज 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की योजना नहीं है। सीएम योगी ने यह भी जानकारी दी है कि रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। गौरतलब है कि आज 360 ट्रेनें स्पेशल हैं जो प्रयागराज से चलेंगी। यानी प्रयागराज से बाहर जाएंगी।

यहां समझें पूरी प्रक्रिया

रेलवे बोर्ड का कहना है कि आज स्पेशल ट्रेनें नए यात्रियों को लेकर कुंभ क्षेत्र में नहीं आएंगी क्योंकि आज स्नान का दिन है। आज स्पेशल ट्रेनें खास तौर पर शाही स्नान के लिए नए यात्रियों को लेकर नहीं आएंगी। प्रयागराज से ट्रेनें रवाना हो रही हैं। यह खास तौर पर स्नान के दिन के लिए निकासी योजना है। आज 360 ट्रेनें स्पेशल हैं जो प्रयागराज से चलेंगी। यानी प्रयागराज से बाहर जाएंगी। यह व्यवस्था सिर्फ स्नान के दिन के लिए है। आज स्नान का दिन है, इसलिए स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज नहीं आएंगी। जैसे अगर कोई दिन में अयोध्या या बनारस से प्रयागराज आना चाहे तो वह नहीं आ पाएगा, लेकिन मौजूदा यात्रियों के लिए सभी ट्रेनें प्रयागराज से चल रही हैं।

आज 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान

सीएम योगी लगातार अधिकारियों से महाकुंभ की जानकारी ले रहे हैं और हेलीकॉप्टर से भी महाकुंभ की निगरानी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज यानी बुधवार तक 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। आपको बता दें कि 28 जनवरी की तारीख तक महाकुंभ में 19.94 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन करीब 8-10 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है।