India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है। उन्होंने दावा किया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या छिपाई गई है। अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

बंगाल सीएम के मृत्यु कुंभ वाले बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, “ऐसी बातें सुनकर मुझे बहुत दुख होता है, वो भी तब जब व्यक्ति किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो। आप राजनीति कर सकते हैं लेकिन धर्म विरोधी राजनीति करने से किसी का भला नहीं होगा। चाहे ममता जी हों या फिर कितनी भी विपक्षी पार्टियां हों, वे कब तक हमारे सनातन धर्म और परंपरा का मजाक उड़ाते रहेंगे।”

सुरक्षा से खिलवाड़! ओंकारेश्वर में नौका विहार का खतरनाक वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच केआदेश

भाजपा नेता ने क्या कहा?

अपर्णा यादव ने कहा, ‘मैं एक और बात कहना चाहती हूं कि महाकुंभ में पश्चिम बंगाल से इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, जिसकी गिनती नहीं की जा सकती। दूसरी बात, यह उनके मुंह से शोभा नहीं देता। मुझे लगता है कि ममता जी को इस तरह की धर्म विरोधी बातों से बचना चाहिए। इतनी बड़ी राजनेता होने के बावजूद अगर वह धर्म, सनातन और संस्कृति का मजाक उड़ाती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने इतने लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है। उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’

किसने और क्या कहा?

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर कहा, “144 साल बाद देश के किसी राज्य की मुख्यमंत्री सनातन धर्म के महापर्व को मृत्यु कुंभ कहती हैं। उनकी (ममता बनर्जी) समस्या यह है कि इस समय उन्हें अपनी तुष्टिकरण की राजनीति में बाधा नजर आ रही है। देश के सभी सनातन प्रेमी उनकी बात सुन रहे हैं।”

UP में दर्दनाक हादसा! 2 कलाकारों की मौत 5 हुए घायल