India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में मंगलवार को जबरदस्त भीड़ रही। रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ लोगों ने स्नान किया। इस तरह 13 जनवरी से अब तक 44 दिन में 64.60 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

जो खुद है पूरे जगत के पिता उन महादेव के कौन है माता-पिता, शिव महापुराण में भी है इसका जिक्र

स्वामीनाथन गुरुमूर्ति ने महाकुंभ को लेकर कही ये बड़ी बात

महाशिवरात्रि पर्व महाकुंभ का अंतिम दिन है। इस बीच लेखक स्वामीनाथन गुरुमूर्ति ने X पर लिखा- मैं 23 फरवरी की रात से कुंभ मेले में हूं। 27 फरवरी तक मैं श्रद्धालुओं के समुद्र के बीच एक छोटे से शिविर में हूं। लाखों-करोड़ों लोगों को देखकर जो यह प्रदर्शित करते हैं कि हमारी राष्ट्रीय एकता का एकमात्र आधार क्षेत्र और गंगा सिद्धांत हैं, जैसा कि महात्मा गांधी ने हिंद स्वराज में कहा था, मैं खुद को बहुत छोटा महसूस करता हूं।

मैं सिर्फ भक्तों और उनकी भक्ति की तस्वीरें ही शेयर करूंगा। अपनी और उनकी भक्ति की तस्वीरें शेयर नहीं करूंगा, ताकि उनकी भक्ति में कुछ हिस्सा मिल सके। मेरी भक्ति उनकी भक्ति के सामने कुछ भी नहीं है, जो अपने सिर और कंधों पर बैग और बच्चों को ढोते हैं और यहां तक कि अपने माता-पिता को भी अपने कंधों पर ढोते हैं।

महाशिवरात्रि पर तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद

बता दें, महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के चलते कल बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। वैसे तो श्रद्धालुओं का लगातार महाकुंभ पहुंचना जारी है मगर कल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान कर महाकुंभ को विदा करेंगे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर संगम में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

Mahashivratri 2025: 800 साल पुराना है दिल्ली का गौरी-शंकर मंदिर, महाशिवरात्रि पर उमड़ती है भक्तों की भीड़, सभी मनोकामनाओं होती हैं पूरी