Mahakumbh 2025: इन अखाड़ों को सांगठनिक स्वरूप भी आदि शंकराचार्य ने ही दिया। इनके अपने विशिष्ट नियम और विधि-विधान हैं। अखाड़ों को मुख्यतः तीन समूहों में बांटा गया है—शैव, वैष्णव और उदासीन पंथ।
Sambhal Violence Update: आरोपियों से मुलाकात करने पहुंची सपा! पुलिस पर नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
जानें शैव अखाड़े के नाम
1. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी – प्रयाग
2. श्री पंच अटल अखाड़ा – वाराणसी
3. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी – प्रयाग
4. श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती – नासिक
5. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा – वाराणसी
6. श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा – वाराणसी
7. श्री पंचदशनाम पंच अग्नि अखाड़ा – जूनागढ़
उदासीन अखाड़े
11. श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा – प्रयाग
12. श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा – हरिद्वार
13. श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा – हरिद्वार
वैष्णव अखाड़े
8. श्री दिगम्बर अनी अखाड़ा – सांभर कांथा
9. श्री निर्वानी आनी अखाड़ा – अयोध्या
10. श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा – वृंदावन
ऐसे में, अखाड़ों ने मुस्लिम और ब्रिटिश शासन के दौरान हिंदू धर्म को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महंत दुर्गा दास, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के प्रवक्ता, ने कहा कि महाकुंभ में अखाड़ों का योगदान अतीत से लेकर आज तक हिंदू संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में अमूल्य है।