India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, इस बार संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हर संभव सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षाबलों की नजर सभी गतिविधियों पर बनी हुई है। इसके अलावा, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है।

Atala Masjid Dispute: अटाला मस्जिद विवाद पर 9 दिसंबर को होगी HC में सुनवाई, पढ़ें खबर

24 घंटे OPD के सह अन्य जांच सुविधाएं

बता दें, महाकुंभ मेले में परेड ग्राउंड पर 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल लगभग तैयार है। सभी जरूरतमंदों की सेवा में इस अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर्स की तैनाती होगी और श्रद्धालुओं को हर समय ओपीडी की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ब्लड और शुगर जांच जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। 24 घंटे एंबुलेंस सेवाएं और हर बीमारी के विशेषज्ञों की टीम मेले में मौजूद रहेगी। साथ ही, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग वार्ड भी बनाए जा रहे हैं। डिलीवरी रूम और इमरजेंसी वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम तैनात होगी। डॉक्टरों के आराम करने के लिए अलग कमरे भी बनाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

साधु-संतों के लिए खास व्यवस्था

भक्तों की स्वास्थय सुविधाओं के साथ-साथ साधु-संतों के लिए भी 20 बेड के आठ छोटे अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इनमें साधु-संतों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।महाकुंभ की शुरुआत संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी। योगी सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि यह आयोजन न केवल भव्य और दिव्य हो, बल्कि हर पहलू से परिपूर्ण भी हो।

Delhi Cylinde Blast Incident: नरेला में सिलेंडर विस्फोट से मची अफरातफरी, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे