India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में आस्था और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। सोसायटी के लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल से स्विमिंग पूल को भर दिया। महाकुंभ में न जा पाने की कमी को पूरा करने के लिए लोगों ने इसे गंगा स्नान के बराबर माना और आस्था की डुबकी लगाई।

चेरी काउंटी सोसायटी में आस्था का अनूठा नजारा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसायटी में महाशिवरात्रि पर आस्था और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व पर सोसायटी के लोगों ने स्विमिंग पूल को संगम से लाए गए पवित्र जल से भर दिया, जिसके बाद उसमें डुबकी लगाई और स्नान किया।

आपको बता दें कि आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का आखिरी स्नान है। जो लोग कुंभ नहीं जा पाए और संगम में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाए, उन्होंने अपने-अपने तरीके से संगम से लाए गए जल से अपने घरों में ही स्नान किया। यहां सोसायटी के स्विमिंग पूल को संगम के जल से भरा गया, फिर आस्था की डुबकी लगाई गई। महाकुंभ में स्नान करके जब सोसायटी के निवासी मनीष त्रिपाठी लौटे तो अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा से स्पर्श किया।

लोगों की ये हैं आस्था

लोगों का मानना ​​था कि महाकुंभ स्नान के बाद मनीष के संपर्क में आने से उन्हें भी पुण्य मिलेगा। कुछ लोगों ने इसे अपनी आस्था की डुबकी माना और महाकुंभ में न जाने की कमी को इस अनोखे तरीके से पूरा किया। यह भक्ति देखकर मनीष इतने भावुक हो गए कि उन्होंने महाकुंभ से लाया गया गंगाजल सोसायटी के स्विमिंग पूल में डाला और लोगों को स्नान कराया। आज महाशिवरात्रि पर सैकड़ों लोगों ने पूल में डुबकी लगाई। उनका मानना ​​था कि यह स्नान किसी भी तरह से गंगा स्नान से कम नहीं है। लोगों ने कहा कि वे महाकुंभ में नहीं जा सके, लेकिन इस पहल के जरिए उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाई। एक व्यक्ति ने कहा कि महाकुंभ में जाना तो संभव नहीं था, लेकिन इस स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर स्नान करना हमारे लिए गंगा स्नान करने जैसा था। आज महाशिवरात्रि पर यह स्नान एक यादगार अनुभव बन गया।