VHP की महाकुंभ बैठक आज से शुरू, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
mahakumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),mahakumbh 2025: विश्व हिंदू परिषद आज (शुक्रवार, 7 फरवरी) से महाकुंभ में तीन दिवसीय बैठक शुरू करने जा रही है। यह बैठक झूंसी स्थित विहिप शिविर में शुरू होगी। शिविर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने बताया कि बैठक में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से हटाने, जनसांख्यिकीय असंतुलन और वक्फ बोर्ड की अनियंत्रित व व्यापक शक्तियों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और अयोध्या फैसले के बाद काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों की मुक्ति’ पर भी चर्चा करेंगे।
बैठक में देश-विदेश से विहिप के 47 प्रांतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद परांडे, संयुक्त महामंत्री विनायकराव देशपांडे और बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी जैसे सहयोगी संगठनों के नेता शामिल होंगे। महाकुंभ की आध्यात्मिक भव्यता से आकर्षित होकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक समूह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचा और संगम में पवित्र डुबकी लगाकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यूपी सूचना विभाग के मुताबिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम पर अनुष्ठान किए और अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना की। समूह के साथ आए महंत रामनाथ ने कहा कि वे इससे पहले हरिद्वार गए थे, जहां उन्होंने महाकुंभ में आने से पहले करीब 480 पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित कीं और अनुष्ठान किए। सेक्टर 9 स्थित श्री गुरु कार्ष्णि शिविर में सिंध निवासी गोबिंद राम मखेजा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जब से हमने पिछले दो-तीन महीनों में महाकुंभ के बारे में सुना, तब से हमारे मन में वहां जाने की तीव्र इच्छा थी। हम खुद को आने से रोक नहीं सके।”