India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj News: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं पर आकाश से पुष्प वर्षा किए जाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। आपको बता दें कि योगी सरकार इससे पहले भी कई बार कुम्भ और माघ मेला जैसे बड़े बड़े धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर चुकी है, और सरकार की योजना है कि महाकुंभ 2025 में भी यह परंपरा जारी रखी जाए।
विस्तृत कार्ययोजना पर काम चल रहा है
आपको बता दें कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि CM के मार्गदर्शन में पूर्व में कुंभ, माघ मेला और कांवर यात्रा जैसे विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया, “इस श्रद्धेय परंपरा को महाकुंभ 2025 के दौरान भी जारी रखा जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए, न केवल संगम नोज पर बल्कि सभी प्रमुख घाटों पर पुष्प वर्षा करने की योजना है। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना पर काम चल रहा है।”
श्रद्धालुओं का सम्मान करती है
योगी सरकार के गठन के बाद से ही UP में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की परंपरा सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति सम्मान का गहरा प्रतीक बन गई है। चाहे कुंभ के समय पवित्र स्नान पर्व हों, माघ मेला हो या फिर कांवर यात्रा, सरकार लगातार इस भावपूर्ण भाव से श्रद्धालुओं का सम्मान करती है ।2021 में, मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर लाखों भक्तों ने इस कृत्य को देखा, जिसे व्यापक सराहना मिली और सोशल मीडिया पर #PushpVarsha व्यापक रूप से ट्रेंड हुआ।