India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इस भव्‍य आयोजन में महाकुंभ नगर में स्‍वच्‍छता बनाए रखने के लिए 15000 से ज्यादा सफाईकर्मियों और श्रमिकों की तैनाती की गई है. ये वो लोग ैहै,जिनके ऊपर महाकुंभ मेले को साफ रखने की जिम्मेदारी है।मेले में देशभर से सफाई कर्मी काम करेंगे। यहां पर सफाई की काम करेंगे। ऐसे में यूपी के सीएम ने ये बड़ी पहल की है। बच्चों के लिए बड़ा कदम उठाया है।

सीएम योगी सरकार ने नई पहल की

श्रमिक और सफाई कर्मचारियों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए महाकुंभ 2025 में अहम भूमिका निभाने वाले को लेकर सीएम योगी सरकार ने नई पहल की है संगम की रेत पर बसे महाकुंभ नगर में श्रमिकों के बच्चों को दो महीने के लिए शिक्षा देने के लिए विद्या कुंभ के नाम से प्राथमिक विद्यालय खोलने की तैयारी की जाएगी। इसकी खास बात ये है कि, मेला क्षेत्र में ये बच्चे उस वर्ग से जुड़े हुए हैं, जिनके पास महंगे स्कूलों में जाने के माध्यम नहीं है।

Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान

श्रमिकों और सफाईकर्मियों के बच्चों को मिलेगी सुविधा

दिहाड़ी पर काम करने वाले मेले में श्रमिकों और सफाईकर्मियों के बच्चों को शिक्षा देने करने के लिए योगी सरकार ने शिक्षा की अलख जगाई है। इन बच्चों के लिए महाकुंभ मेले के क्षेत्र में अब तक दो प्राथमिक स्कूल खोले गए है, जिसमे कक्षा एक से लेकर 5 तक के बच्चों को स्मार्ट और डिजिटल क्लास के जरिए टीचर पढ़ा रहे हैं।

इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम

इन बच्चों को दी जा रही शिक्षा

इन बच्चों को विद्या कुंभ प्राथमिक विद्यालय में मुफ्ती जा रही है कि देश भर से जो भी श्रमिक और सफाई कर्मचारी यहां दो महीने रुके, उनके बच्चों के बीच सरस्वती की गंगा बहती रही। मेला क्षेत्र में सेक्टर नंबर एक और सेक्टर नंबर दो में लैपटॉप का उद्घाटन भी भुगतान किया जा चुका है और कुल पांच प्राथमिक विद्यालय पूरे मेला क्षेत्र में खोले गए हैं। इन स्कूलों में सरकारी अधिकारियों और शिक्षकों की भी शान है जो इन छोटे बच्चों के भविष्य को संवारने में माहिर हैं। इन बच्चों को सरकार की तरफ से मुफ्त ड्रेस, खिलौने और किताबें भी दी गईं। यहां हर रोज बच्चों का मुफ्त दर्शक हो रहा है।

लव मैरिज के बाद तीन बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, रंगेहाथों पति ने पकड़ा ऐसी हालत में