India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Maghi Purnima Snan 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा का 5वां अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त शुरू हो गया है। आज होने वाले शाही स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं। मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी सुबह 4 बजे से लगातार वार रूम से महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ तमाम आला अधिकारी भी मौजूद हैं।
कुंभ के बाद कहां चली जाएंगी महिला नागा साधु? रहस्य जानकर रोमांच से कांप उठेंगे आप
CM योगी खुद कर रहे हैं निगरानी
बता दें कि महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के लिए प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। CM योगी सुबह 4 बजे से ही कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। सीएम योगी सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं, उनके साथ DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी पांच कालिदास आवास पर मौजूद हैं। पांच कालिदास आवास पर ही सीएम सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से मेला प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है।
ADG अमिताभ मेले क्षेत्र में तैनात
UP सरकार की तरफ से ADG L&O अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक मेला क्षेत्र में तैनात रहने के लिए कहा गया है। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा हैं कि जिस तरह से बसंत पंचमी 2025 का स्नान संपन्न कराया गया था, उसी तरह से माघी पूर्णिमा 2025 का स्नान को भी संपन्न करवाया जाए। अमिताभ यश के अलावा 52 नए IAS, IPS और PC अफसरों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है जो तमाम व्यवस्था को संभालने में लगे हुए हैं।
मेला क्षेत्र NO व्हीकल जोन घोषित
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 11 फरवरी, 2025 से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन में घोषित कर दिया गया था, तो वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है। बाहर से आने वाले तमाम गाड़ियों को प्रयागराज की सीमाओं पर 36 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चारों दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्तों को बनाया गया है। जहां से वो संगम तक पहुंच सकेंगें और माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का आज 1 महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे।