India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Mela: प्रयागराज में महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर स्नान के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए शासन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में तैनात किया गया है। एक एडीजी और चार आईजी को फील्ड में तैनात किया गया है। एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय, आईजी चंद्र प्रकाश, प्रीतिंदर सिंह, राजेश मोदक और मंजिल सैनी को यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य बातें
- सीएम योगी ने महाशिवरात्रि स्नान के लिए यातायात सुधारने की दी जिम्मेदारी
- महाकुंभ में 63 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
- एडीजी और चार आईजी संभालेंगे यातायात प्रबंधन
एडीजी सुजीत पांडेय प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे, आईजी चंद्र प्रकाश प्रयागराज-वाराणसी रोड, आईजी राजेश मोदक प्रयागराज, आईजी विजिलेंस मंजिल सैनी लखनऊ लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर रेंज के आईजी-डीआईजी को भी जिला कप्तानों से समन्वय स्थापित कर यातायात सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
गौरतलब है कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ होगा। एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की ओर रुख कर रहे हैं। रविवार को भी रात 8 बजे तक 1 करोड़ 32 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसलिए आज से 26 फरवरी तक एक बार फिर भारी जाम की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। उम्मीद है कि शेष तीन दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
महाकुंभ में साफ पानी सिर्फ VIP लोगों को मिलता है…,’ योगी सरकार को लेकर शिवपाल यादव का भड़काऊ बयान