India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी है। महाकुंभ मेले का पांचवां अमृत स्नान 12 फरवरी को होना है। ऐसे में पांचवें शाही स्नान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर अपना बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा है और महाकुंभ की भव्यता की बात की है। महाकुंभ को लेकर बयान देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘बिना तोड़फोड़ के कोई निर्माण नहीं होता। जो लोग कुछ नहीं कर सके, वो आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि महाकुंभ में वीआईपी दर्शन हो रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के लोग बकवास करते हैं- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं। हमारी सरकार बेहतरीन व्यवस्थाएं कर रही है और उनमें लगातार सुधार भी कर रही है।’