India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Traffic Jam Update: लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्य स्नान समाप्त होने के बाद भी किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। खासकर यातायात प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि अगर कहीं भी जाम लगा तो जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश
  • मुख्य स्नान के बाद भी न हो लापरवाही: योगी
  • वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहें: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज से सटे जिलों में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सड़कों पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क जाम नहीं होना चाहिए। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम लगेगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

UP के सरकारी टीचर्स के लिए जरूरी खबर! इस काम से मिलेगी बड़ी राहत, जानें कैसे

महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कें यातायात मुक्त

हालांकि, महाकुंभ की ओर जाने वाली सड़कें यातायात मुक्त हो गई हैं। माघी पूर्णिमा से पहले जाम से राहत मिली है। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जहां भी जाम लग रहा है, उसे तुरंत खुलवाया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार ने 2250 अतिरिक्त बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

महाकुंभ में फिर महासंकट! इन जिलों में लगा भयंकर जाम, यहां की हालत तो सबसे ज्यादा बुरी

इस दिन लगा था भीषण जाम

गौरतलब है कि माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व से पहले 12 फरवरी को प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसके कारण 100 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया था। हालात ऐसे थे कि प्रयागराज से सटे जिलों में होल्डिंग एरिया बनाकर यातायात रोकना पड़ा था। कमोबेश यही स्थिति अयोध्या और वाराणसी की ओर जाने वाली सड़कों पर भी देखने को मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला। इतना ही नहीं उन्होंने एडीजी स्तर के अफसरों को फटकार लगाते हुए निलंबन की चेतावनी भी दी। अब एक बार फिर जब प्रयागराज से कल्पवासी घर लौट रहे हैं और महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यातायात को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए हैं।

यूपी BJP के नए जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ी अपडटे, इस दिन हो सकती है पेश