India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Tragedy Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को हीलियम गैस से भरा एक हॉट एयर बैलून फट गया, जिससे उसकी टोकरी में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हुआ हादसा

यह हादसा महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हुआ, जहां बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान सोमवार दोपहर हीलियम गैस से भरा एक हॉट एयर बैलून फट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से उड़ रहा था, तभी धमाके की आवाज के साथ बैलून फट गया। जिससे टोकरी में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया

गनीमत रही कि हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले फट गया, अगर यह हादसा ऊंचाई पर होता तो हादसा बड़ा हो सकता था घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में टोकरी में सवार 27 वर्षीय प्रदीप, 13 वर्षीय अमन, 16 वर्षीय निखिल, 50 वर्षीय मयंक, 32 वर्षीय ललित और 25 वर्षीय शुभम घायल हो गए। इनमें से प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के रहने वाले हैं, जबकि अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन, शुभम इंदौर और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं। इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान चली गई थी।