India News (इंडिया न्यूज) Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद से ही राजनीति गरमा गई है। विपक्ष योगी सरकार और प्रशासन पर मौत के गलत आंकड़े देने का आरोप लगा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार इन मुद्दों को उठा रहे हैं। इसी बीच निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत राजू दास ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है।
अमृत स्नान के मौके पर निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह से महाकुंभ को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ है कि वह पूरी तरह से हताश हैं। महंत राजू दास के मुताबिक मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ में किसी बड़ी साजिश की आशंका से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता।
राजस्थान के जालौर में आयुर्वेदिक अस्पताल को घेरा आग की लपटों ने! डॉक्टर की जलकर दर्दनाक मौत
राम गोपाल यादव का सरकार पर बड़ा आरोप
महाकुंभ भगदड़ की घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “प्रशासनिक लापरवाही थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। जो लोग वहां मौजूद थे, उनका कहना है कि हजारों लोग मारे गए हैं। गंभीर लापरवाही है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी या किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और अगर हम यहां अपनी आवाज उठाना चाहते हैं, तो कोई हमारी बात नहीं सुनता।”
किसने क्या कहा?
असलानंद गिरी महाराज ने कहा, ‘व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, और मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि युवा पीढ़ी अब वही स्वीकार कर रही है जो हम सिखाते रहे हैं।’
वहीँ, महामंडलेश्वर संतोष बाबा उर्फ सतुआ बाबा ने कहा, ‘यह अमृत स्नान निःसंदेह प्रकाश, तेज और समृद्धि का स्रोत है। ऐसा लगता है कि यह स्नान जीवन में आनंद, प्रकाश और समृद्धि लाएगा। वसंत पंचमी के अवसर पर मैं पूरे देश के लिए सुख और समृद्धि की कामना करता हूं।’