India News (इंडिया न्यूज),Rakesh Tikait: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब भी लोगों के मन में गुस्सा भरा हुआ है जिसे लेकर अब राजनीति से जुड़े लोग लगातार बयान दे रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू संघर्ष समिति के तत्वावधान में जन आक्रोश रैली निकाली गई। बवाल तो तब हुआ जब रैली के दौरान भारी भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धक्का दिया। वहीँ इस दौरान उनकी पगड़ी भी उछल गई जिसके बाद इसे लेकर बवाल हो गया।

Kargil War: आज ही शुरू हुआ था कारगिल युद्ध, 3 महीने तक चली इस भीषण जंग में 527 से ज्यादा वीर जवान हुए थे शहीद

किसानों को दिया ये काम

वहीँ इस घटना के बाद देशभर का किसान भड़का हुआ है। इस दौरान राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत भी बुरी तरह तिलमिला उठे हैं। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शनिवार को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आपात महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने इसे किसान समुदाय के ‘सम्मान की रक्षा’ का मामला बताया और कहा कि यह महापंचायत किसी पार्टी, धर्म या व्यक्ति से जुड़ी नहीं होगी, बल्कि किसानों की पहचान से जुड़े फैसले की जगह होगी। वहीँ राकेश टिकैत के साथ हुई इस हरकत को नरेश टिकैत ने किसानों का अपमान भी बताया है।

जानिए क्या बोले नरेश टिकैत

इतना ही नहीं बल्कि राकेश टिकैत ने इस विरोध प्रदर्शन को पहले से ही प्लैन्ड बताया और अप्रत्यक्ष रूप से कुछ राजनीतिक दलों को इसके लिए जिम्मेदार भी ठहराया। उन्होंने कहा कि किसानों की एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश टिकैत ने कहा, घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं से भी हो सकते हैं, लेकिन हम अपने इतिहास को कलंकित नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं दौरान उन्होंने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं, लेकिन जिम्मेदारी बड़ी है। कल की महापंचायत में सब सामने आ जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम अपनी हद में हैं वरना आज धरती लाल हो जाती।

बुरे फंसे सोनू निगम, पहलगाम हमले को लेकर दिया ऐसा बयान, बिलबिला उठा कन्नड़ समाज