India News (इंडिया न्यूज़),Mahashivratri 2025: आस्था के सबसे बड़े समागम प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 63 करोड़ को पार कर गई है। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ ने कहा, महाशिवरात्रि को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं। सभी शिव मंदिरों में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली गई हैं। महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 6 और आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है। वहां पहले से ही 40 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात

प्रयागराज डीएम ने कहा, सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए तैयारियां चल रही हैं। अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को आज शाम 4:00 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। जबकि कमिश्नरेट प्रयागराज शाम 6:00 बजे से नो व्हीकल जोन हो जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी स्नान घाटों पर स्नान करें। झूंसी दक्षिण से आने वाले श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करें। आज सुबह 10:00 बजे तक 50.76 लाख श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

अब तक 63.87 लाख श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 63.87 लाख श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और प्रयागराज में महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा- महाकुंभ की पूर्णता के लिए अभिषेकमहाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा, “महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी पांचों अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की ‘पूर्ण पूर्णता’ के लिए अभिषेक किया…”

कंट्रोल रूम से सीएम योगी कर रहे निगरानी

महाकुंभ 2025 का समापन बुधवार को महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ होना है। ऐसे में महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से मुख्यमंत्री ने पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में वह सुबह गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड देखते रहे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही सक्रिय नजर आए। पिछले सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री सुबह चार बजे ही व्यवस्थाएं देखने कंट्रोल रूम पहुंच गए। चूंकि वह गोरखपुर में थे, इसलिए गोरखनाथ मंदिर में ही उनके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से वह स्नान पर्व के हर पल की निगरानी करते नजर आए। उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की हर फीड को टीवी पर लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर सभी आला अधिकारी भी अलर्ट नजर आए और उन्होंने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया। इससे पहले बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर सीएम योगी ने सुबह से ही वार रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और निगरानी करते रहे।