India News (इंडिया न्यूज)Mahashivratri 2025: उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को कांवड़ मार्गों पर विशेष सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कांवड़ मार्गों और शिवालयों पर भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इतना ही नहीं डीजीपी ने एलआईयू को सक्रिय रखने और असामाजिक, सांप्रदायिक तत्वों पर नजर रखने को कहा है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जलाभिषेक वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन, सीसीटीवी, ड्रोन, बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल करने को कहा है। रात में सड़क पर कांवड़ियों के साथ कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाहों व आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Gopal Kanda : ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा और ज्यादा विकास, ये बोले पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष
भीड़ प्रबंधन पर फोकस
डीजीपी ने सोमवार को जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता रखी जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को सचेत करते रहें। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, बीट कर्मी और पीआरवी कर्मियों को तैनात किया जाए। इसके अलावा कम दूरी पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करें, ताकि आपात स्थिति में कांवड़ यात्रियों को मदद मिल सके।
संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें
डीजीपी ने संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समाज के प्रतिष्ठित और धर्मगुरुओं से समन्वय बनाकर माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखा जाए। इसके अलावा पैदल गश्त के जरिए भी श्रद्धालुओं को सुरक्षा का अहसास कराया जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जाए।