India News (इंडिया न्यूज़) UP News: महाशिवरात्रि वाराणसी का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। खासकर इस बार महाकुंभ की अंतिम तिथि होने के कारण लाखों श्रद्धालुओं के वाराणसी आने की उम्मीद है। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए हर व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी 27 फरवरी को दारानगर से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग से गुजरने वाली सबसे बड़ी शिव बारात निकालने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त लाइन व अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती के साथ ही महाकुंभ से आने वाले साधु-संतों के मंदिर में प्रवेश के दौरान मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा 25 से 27 फरवरी तक काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रोटोकॉल दर्शन पूरी तरह बंद रहेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से महाशिवरात्रि पर्व की जानकारी देते हुए विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा की मंगला आरती सुबह 2:15 बजे से शुरू होकर 3:15 बजे तक चलेगी. इसके बाद 3:30 बजे से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान आने वाले भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया जाएगा.

इसके साथ ही मध्याह्न भोग आरती 11:40 बजे शुरू होकर 12:20 बजे समाप्त होगी. चारों प्रहर की आरती का समय भी तय किया गया है. पहले प्रहर की आरती रात 10:00 बजे शुरू होकर 12:30 बजे समाप्त होगी. जबकि दूसरे प्रहर की आरती दोपहर 1:30 बजे शुरू होकर 2:30 बजे तक चलेगी. वहीं तीसरे प्रहर की आरती दोपहर 3:30 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगी, जबकि चौथे प्रहर की आरती सुबह 5:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दौरान बाबा के झांकी दर्शन भी जारी रहेंगे. मंदिर में अलग-अलग मूर्तियों का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा. महाकुंभ से काशी पहुंचे बड़ी संख्या में साधु और नागा संत भी महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक आम श्रद्धालुओं को निर्धारित समयावधि तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में महाशिवरात्रि के मौके पर आम श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने में 18 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है. इसलिए मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि अपने स्वास्थ्य और खानपान का विशेष ध्यान रखकर ही मंदिर आएं.

UP में पिता की मौत.. मां चाहती है देह व्यापार 2 छात्राओं ने बताई…