India News (इंडिया न्यूज़) Mahashivratri News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक बड़ी खबर आई है. जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार रात 8 बजे से दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा. यह व्यवस्था 26 फरवरी शाम 5 बजे तक लागू रहेगी. हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रबंधन बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ कांवड़ियों के जत्थे और उनके वाहनों को ही आने-जाने दिया जाएगा. वहीं वाहनों को दूसरे रूट से चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बता दें सोमवार रात 8 बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएंगे. ये वाहन उसी रूट से वापस आएंगे. मेरठ जाने वाले वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और उसी रूट से वापस आएंगे. सोमवार रात 8 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक किया जाएगा. अमरोहा से रामपुर, बरेली जाने वाले समस्त भारी वाहन कैलसा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होते हुए रामपुर जाएंगे और उसी रूट से वापस आएंगे।
मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार जाएंगे और उसी रूट से वापस आएंगे। बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली जाने वाले हल्के वाहन एनएच-9 से स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर और काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए जाएंगे और उसी रूट से वापस आएंगे। महाशिवरात्रि के महापर्व को देखते हुए नागफनी थाना क्षेत्र के चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। मझोला क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर और नया मुरादाबाद महाकालेश्वर मंदिर पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
UP में सात फेरे के समय याद आ गई प्रेमिका..इतंजार में रह गई दुल्हन, आगे जो हुआ हैरान..