India News (इंडिया न्यूज), Mahashivratri preparation begins at Kashi Vishwanath Temple:वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियों का शुभारंभ भगवान गणेश के पूजन के साथ किया गया। मंदिर न्यास के प्रतिनिधि और सीईओ श्री विश्व भूषण ने वेद मंत्रोच्चार के बीच श्री गणेश जी का विधिवत पूजन किया। पूजन के दौरान श्री गणेश जी महाराज का जलाभिषेक किया गया और उन्हें सिंदूर से अलंकृत किया गया। इसके बाद भगवान गणेश को वस्त्र, पुष्प, दुर्वा, माला, नैवैद्य और भोग अर्पित किया गया। पूजन के पश्चात भक्तों ने भावपूर्ण स्तुति कर आरती उतारी और मंदिर परिसर में शिखर आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।
महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर
मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने बताया कि महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है। गणेश पूजन के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया है। महाशिवरात्रि के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। भक्तों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
कौन है प्रवेश वर्मा? जो बनेंगे दिल्ली के डिप्टी CM.. केजरीवाल को दी मात
शिवभक्तों के लिए दिव्य अनुभव
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विशेष जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए काशी पहुंचेंगे। गणेश पूजन के साथ महाशिवरात्रि की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है और अब पूरा धाम शिवभक्ति में लीन होने के लिए तैयार है।