India News(इंडिया न्यूज),MahKumbh 2025: महाकुंभ 2025 न सिर्फ आस्था और अध्यात्म का संगम बना, बल्कि कई लोगों के लिए कमाई का बड़ा जरिया भी साबित हुआ। इसी बीच प्रयागराज के महरा नाविक परिवार की कमाई की कहानी सुर्खियों में आ गई है। इस परिवार ने महज 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमा लिए, वो भी सिर्फ नाव चलाकर।
नैनी के अरैल का है महरा परिवार
महरा परिवार प्रयागराज के नैनी स्थित अरैल का रहने वाला है और पीढ़ियों से नाव चलाने का काम कर रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते इनकी नाव एक भी दिन खाली नहीं रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में इस परिवार की कमाई का जिक्र किया, जिससे पूरे गांव में जश्न का माहौल है। परिवार में 100 से ज्यादा नावें हैं और हर नाव से 7 से 10 लाख रुपये तक की कमाई हुई।
MP Weather: रात में लुढ़क रहा तापमान! फिर से होगी सर्दी की एंट्री? पढ़ें रिपोर्ट
500 से ज्यादा नाविकों की बदली तकदीर
महरा परिवार के 500 से ज्यादा सदस्य नाव चलाने का काम करते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 66 करोड़ के पार पहुंच गई, जिससे हर दिन इनकी नावों की मांग बनी रही। परिवार के सदस्य पिंटू महरा और उनकी मां शुक्लावती अपनी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं। वे घर पर मिठाइयां बांट रहे हैं और योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने शानदार इंतजाम किए, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी और उनकी नावों की कमाई में जबरदस्त उछाल आया।
निषाद समाज को मिला सम्मान
महरा परिवार का कहना है कि पहले निषाद समाज की इस मेहनत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन इस बार उन्हें रोजगार और सम्मान दोनों मिला। शुक्लावती का कहना है, “इतना पैसा नाव वालों ने पहली बार देखा है। यह हमारी मेहनत और सरकार के बेहतर इंतजामों का नतीजा है।” अब ये नाविक परिवार योगी और मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहा है, जिन्होंने महाकुंभ को इतना भव्य बनाया कि उनकी किस्मत ही बदल गई।