India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक राक्षस पिता की हैवानियत देखने को मिली है। शराब के लिए पैसे न मिलने की वजह से शराबी पिता ने खून के रिश्तों को ही भूला दिया। शराबी पिता ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में घायल परिवार के तीन सदस्यों को पड़ोसियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शराबी पिता का इतने से भी मन नहीं भरा तो जख्मों पर लाल मिर्च लगाने के लिए अस्पताल पहुंत गया।
आशिक बना हैवान, अपनी ही प्रेमिका का सड़क पर किया वो हाल, आस पास मौजूद लोगों के भी उड़े होश
शराब के लिए पत्नी से करता था मारपीट
शराबी पिता की इस हरकत ने डॉक्टरों और पूरे मेडिकल स्टाफ को झकझोर कर रख दिया है। कलियुगी पिता की इस करतूत से आहत बड़े बेटे ने फिर अपने पिता की सरेआम पिटाई करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शराबी पिता को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि क्षेत्र के नरसिंह कुटी के पास रहने वाला श्याम किशोर कुशवाह शराब के लिए पैसे मांगकर अपनी पत्नी से बार-बार मारपीट करता था। आरोपी को शराब और जुआ खेलने की लत की वजह से रोजाना घर में झगड़ा और मारपीट करता था।
शराब की लत की वजह से शराबी पिता ने इंसानियत को तार-तार कर दिया और अपनी पत्नी मान कुंवर, बेटी प्रियंका और बेटे अमित पर धारदार हथियार दरांती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद गुस्से में आग बबूला हुए बड़े बेटे ने शराबी पिता की जमकर पिता की पिटाई कर दी। बेटे ने बताया कि जब पड़ोसियों ने इस दुखद हादसे की शिकार मां, बहन और भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो शराबी पिता वहां भी पहुंच गया और इलाज के दौरान मरहम-पट्टी लगाने की जगह शरीर के जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर डालने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।