India News(इंडिया न्यूज),Mahoba News:महोबा के टीकामऊ गांव में एक खुशहाल परिवार में अचानक मातम पसर गया जब एक नागिन ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर 28 वर्षीय महिला की जान ले ली। पति-पत्नी बिस्तर पर सो रहे थे, तभी नागिन बीच में आ गई और अचानक पत्नी पुष्पा को डस लिया। सुबह जब पति प्रमोद की आंख खुली, तो पास में फन फैलाए बैठी नागिन और तड़पती पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए।

‘बंद कमरे में नागिन कैसे आई और सिर्फ पत्नी को ही क्यों डसा?’

पति प्रमोद अभी तक इस सदमे में है कि आखिरकार नागिन उसके कमरे में कैसे आई और उसने सिर्फ पुष्पा को ही क्यों काटा? वो भी तो उसी बिस्तर पर पत्नी के साथ सो रहा था! प्रमोद ने तुरंत पुष्पा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चार घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। प्रमोद और पुष्पा अपनी जिंदगी हंसी-खुशी बिता रहे थे। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन बीती रात नागिन के एक डस ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। पुष्पा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रतिया में आक्रोशित हुए लोग, सीवरेज ओवरफ्लो होने से जन स्वास्थ्य विभाग पर भड़के

क्या नागिन आई थी ‘बदला’ लेने?

गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नागिन कहीं बदला लेने तो नहीं आई थी? ग्रामीणों के अनुसार, नाग-नागिन की जोड़ी में से कोई एक मारा जाए, तो दूसरा बदला लेने जरूर आता है। हालांकि, यह एक अंधविश्वास हो सकता है, लेकिन घटना ने सबको चौंका दिया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है, लेकिन इस घटना से पूरा गांव दहशत में है। प्रमोद के मन में अब भी यह सवाल गूंज रहा है—आखिर नागिन ने उसे नहीं, उसकी पत्नी को ही क्यों डसा?