India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस और खुफिया जांच में पता चला है कि अब्दुल हमीद और उसका बेटा पिंकू नेपाल के रास्ते सोने-चांदी की तस्करी में शामिल थे। नेपाल में रहने वाला पिंकू तस्करी के जरिए मिले सोने-चांदी से बहराइच में दूसरी ज्वैलरी शॉप चलाता था।

अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन में बड़ा खुलासा

यह कनेक्शन अब पुलिस की जांच के दायरे में है और इसके अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट से जुड़े होने की भी आशंका है। यह मामला अब और गंभीर हो गया है और पुलिस जल्द ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है। जांच में बड़ा खुलासा पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह सोमवार सुबह नेपाल भागने की फिराक में था। वहीं, जब इस बात की जांच की गई कि स्थानीय पुलिस इस विवाद में सक्रिय क्यों नहीं है तो पता चला कि नेपाल कनेक्शन से होने वाली मोटी कमाई ही इसकी मुख्य वजह निकली।

Shahdol News: जैतपुर और गोहपारू में बाघ का आतंक, लोगों ने वन विभाग ठहराया जिम्मेदार

नेपालगंज में अवैध तस्करी का धंधा

जांच टीमों को शक है कि अब्दुल हमीद और उसका परिवार सोने-चांदी की तस्करी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त था। वे बहराइच के भारत-नेपाल सीमा के कई गुप्त और गांव के रास्तों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस और खुफिया टीम को शक है कि नेपाल के नेपालगंज में रहने वाला बड़ा बेटा पिंकू अवैध तस्करी का धंधा चलाता था।

वहीं, उत्तर प्रदेश की पुलिस और खुफिया टीमें अब्दुल हमीद के नेपाल कनेक्शन की और कड़ियों को तलाशने में जुटी हैं। साथ ही आपको बता दें कि, इस मामले में पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपियों को सुरक्षा के मद्देनजर सीजेएम प्रतिभा चौधरी के घर पर पेश किया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी सरफराज और उसके साथियों के घरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी ने 23 घरों को नोटिस दिया है।

Yuvika Chaudhary और Prince Narula के घर गूंजी किलकारियां…जानें नन्हा मेहमान कौन बेबी बॉय या गर्ल?