UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव के बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कटौती का मुद्दा अब तूल पकड़ रहा है। सोमवार को शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया गया। जिसके बाद से लगातार सियासी बयानबाजी जारी है। सुरक्षा में कटौती के बाद अब शिवपाल सिंह यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
बीजेपी से यही उम्मीद थी- शिवपाल
आपको बता दें कि सुरक्षा में कटौती किए जाने पर विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि “बीजेपी से यही उम्मीद थी, अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। अब डिंपल यादव की जीत और बीजेपी प्रत्याशी की हार और बढ़ी होगी।”
Also Read: भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की अमृतसर में घुसपैठ, इलाके की कर दी गई घेराबंदी