India News (इंडिया न्यूज़),Major accident in Baghpat: यूपी के बागपत जिले के बड़ौत कस्बे में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लाडू महोत्सव के मौके पर मान स्तंभ परिसर में लकड़ी का चबूतरा गिर गया। ढही सीढ़ियों के नीचे दबकर सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाओं समेत 5 लोग शामिल हैं। जबकि 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
Burari 4-Storey Building Collapse: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी चार मंजिला बिल्डिंग | India News
घायलों को भेजा जा रहा अस्पताल
हादसे में घायलों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, एंबुलेंस न मिलने पर घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया। उधर, मृतकों के परिजन शवों के पोस्टमार्टम के विरोध में हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी डीएम, एसपी से तीखी नोकझोंक भी हुई। ढही सीढ़ियों के नीचे दबकर 7 लोगों की मौत हो गई, बता दे कि 80 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए है।
हादसे में कई लोगों की मौत
यहां मंगलवार को निर्वाण महोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रम होना था। जिसके लिए 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मानस्तंभ में विराजमान मूर्ति का अभिषेक करने के लिए जैसे ही श्रद्धालु लगाई गई अस्थाई सीढ़ियां चढ़ने लगे तो वह ढह गई। जिससे 80 से अधिक श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। जिसमें सात की मौत हो गई।
हादसा होते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
बागपत जिले में हुए हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यूपी के सीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।