India News (इंडिया न्यूज), Rana Steel Factory: सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित राणा चौक की राणा स्टील फैक्ट्री में मंगलवार को जीएसटी टीम पर हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में जांच करने पहुंची टीम को फैक्ट्री स्टाफ ने घेर लिया और धक्का-मुक्की की। ऐसे में, इस दौरान टीम की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।
जीएसटी टीम फैक्ट्री में पहुंची जांच के लिए
जानकारी के अनुसार, जीएसटी टीम फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान फैक्ट्री स्टाफ ने टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और उन्हें अंदर ही घेर लिया। मामला बढ़ने पर सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा भी फैक्ट्री पहुंचे। साथ ही, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, शहर कोतवाली, सिविल लाइन और खालापार थानों के प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए जीएसटी टीम को सुरक्षा प्रदान की। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में टीम ने फैक्ट्री के अंदर जांच शुरू की और दस्तावेज खंगालने में जुट गई।
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। ऐसे में, पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी फिलहाल जीएसटी टीम पर हुए हमले की जांच कर रहे हैं। बता दें, सपा नेता कादिर राणा और शाहनवाज राणा का कहना है कि जीएसटी टीम की जांच को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखा जाए तो यह मामला मुजफ्फरनगर में जीएसटी से जुड़ी कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।