India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति की सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। इस संबंध में रविवार को विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर की ओर से निर्देश जारी किए किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि यूपी सरकार की ओर से मकर संक्रंन्ति के पावन पर्व पर दिनांक 14 जनवरी 2025 को अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। बता दें, पहले यह एक निर्बन्धित अवकाश था।

योगी सरकार ने जारी किए निर्देश

निर्देश में आगे कहा गया कि ‘सम्यक विचारोपरान्त मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दिनांक 14 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

Bihar Traffic Rules: अब बिना हेलमेट वालों की खैर नहीं! बिहार में लगेंगे AI आधारित सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमेटेड चालान होगा जारी

जानें कितने बजे से शुरू होगी मकर संक्रांति

बता दें, मकर संक्रांति को उत्तर प्रदेश में खिचड़ी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। 14 जनवरी को 6.58 बजे से मकर संक्रांति का पुण्यकाल शुरू हो जाएगा, जो 15 जनवरी को 6.58 बजे तक रहेगा। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान किए गए धार्मिक कार्य का पुण्यफल अवश्य प्राप्त होता है।

फुला रहता है पेट? बनने लगी है गैस तो भुलकर भी न करें जान लेने वाली ये 4 गलतियां, सुधार लें ये गंदी आदत!

14 जनवरी को होगा पहला स्नान

महांकुभ 2025 का शुरूआत पौष पूर्णिमा के साथ हो चुकि है। संगम की त्रिवेणी पर लाखों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान है। जिसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि बड़ी संख्या में भक्त महाकुंभ आए।