India News (इंडिया न्यूज),Manav sharma suicide case: आगरा में टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मानव ने रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया और अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में मानव ने कहा था, मैं अपनी पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज कोई पुरुषों के बारे में बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। घटना के बाद मानव के परिजनों ने उसकी पत्नी निकिता और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले में मानव की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। निकिता करीब 35 दिन से फरार थी। बताया जा रहा है कि वह अपने पिता के पास छुपी हुई थी।

पुलिस ने पत्नी निकिता और उसके पिता को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस शनिवार को दोनों को आगरा ले आई। आत्महत्या से पहले मानव ने जो वीडियो जारी किया था, उसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। इसलिए पुलिस एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर रही है। निकिता की मां और बहन पहले से ही जेल में हैं। एसओजी और सर्विलांस की कार्रवाई जारी है।

मात्र 10 दिनों में नस-नस में उबाल मारेगी जवानी, इस चीज का कर लिया जो जो सेवन, उम्र भर रहेंगे जवान!

मानव के पिता ने बताई थी होश उड़ाने वाली बात

मामले में मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि उनके बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को निकिता से हुई थी। बेटा मुंबई में काम करता था। शादी के बाद बहू भी उसके साथ मुंबई चली गई। जहां कुछ दिन तक तो सब ठीक चला, लेकिन फिर बहू आए दिन बेटे से झगड़ा करने लगी और झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी। जिसके बाद बेटा और बहू 23 फरवरी को मुंबई से वापस आ गए। उसी दिन वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया था। जहां ससुराल वालों ने उसे धमकाया और कहा कि केस दर्ज करा देंगे। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं मानव के पिता ने यह भी बताया था कि बहू ने बेटे से कहा था कि मैंने अपनी मर्जी के खिलाफ तुमसे शादी की है। मैं किसी और से प्यार करती हूं। मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ मैं मौज-मस्ती भरी जिंदगी जीना चाहती हूं।

निकिता ने अपने बचाव में ये कहा था

मानव शर्मा के पिता के बयान के बारे में निकिता ने कहा कि मैंने अपने पति का वीडियो देखा है, उसने आरोप लगाया है कि मैं अपनी पत्नी की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। वो मेरा अतीत था, शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं था। ये सुनते ही वो मेरे साथ मारपीट करता था। उसके बाद वो खूब हंगामा करता था। मेरे पति ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। मैंने उसे 3 बार बचाया था। उसने फांसी का फंदा काटा था। मैं उसे बचाकर आगरा ले आई थी। वो खुशी-खुशी मुझे मेरे घर छोड़कर चला गया और उसी रात फांसी लगा ली। उसने शराब पीकर कई बार मेरे साथ मारपीट की थी। मैंने उसके माता-पिता को भी बताया था कि मानव शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है। जिस पर उन्होंने कहा, ये पति-पत्नी का मामला है, इसमें कोई तीसरा कुछ नहीं कर सकता।

हत्यारिन मुस्कान ने सौरभ के साथ-साथ साहिल को भी दिया धोखा, मेरठ हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सुन दहाड़े मारकर रोएगा पूरा मर्द समाज