India News(इंडिया न्यूज),Agra TCS Manager Suicide: TCS मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। उनकी बहन ने पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह जानती थी कि मानव फांसी लगा चुका है, तो उसे बचाने के लिए क्यों नहीं दौड़ी? उन्होंने दावा किया कि मानव तलाक को लेकर परेशान था और डर गया था कि निकिता उसे और परिवार को चैन से जीने नहीं देगी।
“निकिता ने उकसाया, इसलिए मानव ने उठाया ये कदम”
मानव की बहन का कहना है कि पहले तो उन्हें लगा कि उनका भाई जज्बाती होकर आत्महत्या कर बैठा, लेकिन जब उन्होंने उसका फोन खंगाला और वीडियो देखे, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि निकिता ने मानव को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे यह यकीन दिलाया कि वह आसानी से तलाक नहीं ले सकता। “24 की रात को मेरी मानव से बात हुई थी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। अब उसकी पत्नी वीडियो वायरल कर रही है और कह रही है कि उसने मुझे फोन किया था। हकीकत तो यह है कि उसने मानव को बचाने की कोशिश ही नहीं की, बल्कि उल्टा मुझे ही फंसाने की चाल चली,” बहन ने कहा।
रेनवाल में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन
“40 मिनट फोन पर बात कर सकती थी, लेकिन पति को बचाने नहीं गई”
मानव की बहन ने बड़ा सवाल उठाया कि निकिता ने उनसे 40 मिनट तक फोन पर बात की, लेकिन इतने समय में वह अपने पति को बचाने के लिए नहीं गई। “मैं दिल्ली में हूं, लेकिन आगरा में हमारे कई रिश्तेदार हैं, वह किसी को भी फोन कर सकती थी। जब पत्नी को पता हो कि पति फांसी लगाकर बैठा है, तो क्या वह किसी और का इंतजार करेगी या खुद दौड़कर बचाएगी?”
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत, बोले- “हम न्याय चाहते हैं!”
मानव के परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। बहन ने कहा, “हम नहीं चाहते कि किसी और परिवार के साथ ऐसा हो। निकिता का अतीत क्या है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमारे भाई को उसने मानसिक तनाव में डाल दिया।” हालांकि, दूसरी तरफ निकिता ने दावा किया है कि मानव शराब पीकर उससे मारपीट करता था और दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।