India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में 22 फरवरी को हुई ज्योति की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतका ज्योति और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन रिश्तों में दरार आ गई थी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। ज्योति ने आरोपी को किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। जिससे आरोपी उससे नफरत करने लगा था। इससे नाराज होकर उसने दिनदहाड़े ज्योति के घर में घुसकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में झांसी मसीहागंज नाथ की कोठी निवासी लखनलाल की पत्नी ज्योति की शनिवार को घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर..

पति की तहरीर पर पुलिस ने बरुआसागर निवासी अंकित पुरोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी महिला पर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिससे आरोपी उससे नफरत करने लगा था। वह पहले भी दो बार उसकी हत्या करने आया था, लेकिन मौका नहीं मिला। शनिवार को ज्योति अपने घर की छत पर गेहूं धो रही थी, इसी दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

UP में एक साथ कहां गायब हो गई 3 लड़कियां ? मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस