India News (इंडिया न्यूज), Mathura Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आ रहे हैं। इसी के साथ CM योगी बरसाना में रंगोत्सव 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं। सीएम के आगमन को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 11:35 बजे मथुरा के बरसाना में नगर पंचायत के हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीएम 11:45 बजे रोपवे के जरिए राधारानी मंदिर में दर्शन करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी दोपहर 12:15 बजे मंदिर में आयोजित लड्डू होली में हिस्सा लेंगे और 12:25 बजे तक मंदिर में रहेंगे। दोपहर 1 बजे सीएम योगी मंदिर से लौटकर राधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान में रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:25 बजे सीएम योगी बरसाना से आगरा खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
UP के सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 7 मार्च को बरसाना में लड्डू होली और 8 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इन दिनों पूरा बरसाना होली की मस्ती में डूबा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री हर साल होली के मौके पर मथुरा के बरसाना में लड्डूमार होली में हिस्सा लेते हैं।
नोएडा जाएंगे CM योगी
आपको बता दें कि मथुरा में होली खेलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचेंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करने वाले हैं। मुख्यमंत्री यहां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे।
UP में सोने के दाम धड़ाम! जल्द खरीदे गोल्ड, ऐसे करें शुद्धता और हॉलमार्क की पहचान
जानें, क्या है लड्डू होली का महत्व
मान्यता है कि होली रंगीन उत्सवों की शुरुआत मानी जाती है। लड्डू को शुभता और मिठास का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे प्रेम और आनंद के भाव से खेला जाता है। इस दिन नंदगांव और आसपास के गांवों को होली खेलने के लिए आमंत्रण भेजा जाता है और होली महोत्सव का औपचारिक आरंभ होता है। बता दें कि यह होली बरसाना के श्रीजी मंदिर (राधा रानी मंदिर) में खेली जाती है। मंदिर में विशेष पूजा के बाद श्रद्धालु गुलाल उड़ाते हैं और लड्डू एक-दूसरे पर फेंकते हैं। इस दौरान कृष्ण भक्ति में डूबे भजन-कीर्तन गाते हैं और ढोल-मृदंग की गूंज से वातावरण आनंदमय बनाती है।