,Mathura Road Accident: यूपी के मथुरा से सुबह-सुबह एक दुखद खबर आ रही है। यहां गुरुवार सुबह कोसीकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़-कोसी मार्ग पर एक हादसा हुआ। इसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायल मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।
बिजली के खंभे से टकराई पिकअप
सूचना के अनुसार अलीगढ़ से होडल पलवल जामे के लिए सभी मजदूर एक निजी पिकअप सवार हुए थे। कोसीकलां इलाके के अंतर्गत शेरगढ़-कोसी मार्ग पर ये पिकअप अनियंत्रीत हो गया। जिसके बाद ये बिजली के खंभे से टकरा गया। इस घटना से बिजली के तार टूटकर गाड़ी पर गिर पड़े। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पांच लोग घायल
इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर भी है। सभी घयलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद से ही गाड़ी का ड्राइवर पिकअप के साथ फरार है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक बिहार के हैं।
UP Weather: यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक! इस जिले में 16 डिग्री तक पहुंचा तापमान