India News UP (इंडिया न्यूज़),Mau Rape Case: यूपी में अयोध्या और कन्नौज के बाद अब ताजा मामला मऊ से आया है। यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगातार रेप के आरोप लग रहे हैं। पिछले लगभग 3 महीने में दुष्कर्म का ये तीसरा मामला सामने आया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आरोपी है। ताजा मामले में यूपी के मऊ में सपा नेता और सीनियर वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उन्हीं सहयोगी युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इस घटना के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है। इसके साथ अखिलेय़ यादव को भी निशाना साधा जा रहा है।
सपा को बताया गुंडों और बलात्कारियों का गिरोह
मऊ में हुए इस घटना के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने सपा पर निशाना चाहते हुए एक पर पोस्ट कर लिखा मोइन खान अयोध्या रेप केस का आरोपी और नवाब सिंह यादव कन्नौज शरीफ कैसे का आरोपी इसके बाद सपा नेता वीरेंद्र बहुधर पाल पर बलात्कार का आप। अब अखिलेश यादव की डीएनए टेस्ट की भी मांग करेंगे। पिछले कई दिनों में कई सपा नेताओं की तरफ से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। सपा गुंडों और बलात्कारियों का गिरोह है।
UP Weather: सावधान! यूपी में फिर दस्तक देगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश
सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल रेप का केस दर्ज
मऊ में एक लड़की ने सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर अप्राकृतिक दुष्कर्म नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया, गंदा वीडियो बनाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की बेटी कथित तौर पर वीरेंद्र बहादुर पाल के साथ काम करती थी। यह घटना पूरे शहर में सुर्खियां बनी क्योंकि वीरेंद्र बहादुर पाल जिले के एक प्रमुख सपा नेता और दिग्गज बसपा नेता दयाराम पाल के बेटे हैं। वीरेंद्र बहादुर पाल जिला दीवानी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
UP News: कानपुर में LPG सिलेंडर के जरिए ट्रेन को उड़ाने की कोशिश, हुआ जोरदार धमाका!