Maulana Kaleem Siddiqui arrested
अवैध धर्मांतरण और हवाला फंडिंग के आरोप में यूपी एटीएस की कार्रवाई
इंडिया न्यूज, मेरठ:
यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण और हवाला फंडिंग मामले में आरोपी मौलाना कलीम सिद्दकी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि मौलाना सिद्दकी ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं। उनपर अवैध धर्मांतरण और हवाला फंडिंग का केस दर्ज है। इसी के चलते उन्हें एटीएस की टीम ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। मौलाना कलीम मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र के प्रसिद्ध मदरसे के प्रबंधक भी हैं।
Also Read: Britain Bowed Under Pressure, Covishield को मान्यता
मामले में पहले भी हो चुकी गिरफ्तारियां (Maulana Kaleem Siddiqui arrested)
यूपी एटीएस ने धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने का खुलासा किया था। इस मामले में मुफ्ती काजी और उमर गौतम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों का मौलाना कलीम सिद्दकी से कनेक्शन था।
मौलाना पर यह आरोप लगे (Maulana Kaleem Siddiqui arrested)
मौलाना कलीम सिद्दकी पर आरोप है कि वह मदरसों की आड़ में अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग कराने में शामिल था। धर्मांतरण कराने को लेकर हवाला कारोबार से भी रकम आई थी। दिल्ली में जामिया इमाम वलीउल्ला नाम का ट्रस्ट इस पूरे खेल को संचालित करता था। मामले का खुलासा करते हुए यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मटेरियल और लिखा हुआ साहित्य भी बतौर सबूत पेश किया। इसके पहले गिरफ्तार उमर गौतम को जिन ट्रस्ट से फंडिंग की गई थी, वहीं से मौलाना कलीम सिद्दकी को भी रकम भेजी गई। कुल तीन करोड़ रुपए की फंडिंग के सबूत मिले हैं। इनमें से डेढ़ करोड़ रुपए बहरीन से भेजे गए थे।