India News UP (इंडिया न्यूज़),Maulana Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा जो इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष है उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। तो वहीं, मौलाना तौकीर रजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। तौकीर रजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक आतंकवादी संगठन करार दिया है। मौलाना ने बजरंग दल व संघ को बैन करने की भी मांग की है।

संघ व बजरंग दल को बैन करने की मांग

UP Politics: सीएम योगी छोड़ देंगे बीजेपी! अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, राजनीति में मची हलचल

मौलाना तौकीर ने कहा कि बजरंग दल, वीएचपी, आरएसएस पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा क हूकूमत अगर सच में ईमानदारी से काम करना चाहती है, तो इन्हे इन आतंकवादी संगठनों को बंद करना होगा। हम हिन्दुस्तान के लिए जीते हैं, और हम हिन्दुस्तान के लिए मर भी सकते हैं, मगर हम अपनी इज्जत देने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं।

कहा दिल्ली में भी होगा आंदोलन

वक्फ संशोधन बिल को विरोध करते हुए मौलाना तौकीर ने कहा कि हम इस बिल का भरपूर विरोध करते हैं। मौलाना ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्तियों से ये सरकारी कब्जे खाली करवाए जाएं, नहीं तो हम इसका विरोध सड़कों पर उतर कर करेंगे।

तो वहीं, मौलाना तौकीर ने हम कहा कि हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं मगर कानून के दायरे में रह कर। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो दिल्ली में भी आंदोलन किया जायेगा। तो वहीं, मौलाना ने कोर्ट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की अदालतें भी सरकार के दबाव में काम करती हैं।

स्कूल पढ़ने गई चार साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, आरोपी निकले 3 नाबालिग छात्र