India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमेशा महाकुंभ में डुबकी लगाते रहे हैं, यहां तक कि महाकुंभ से पहले के आयोजन में भी। उन्होंने मां गंगा, त्रिवेणी मैया को नमन किया और सूर्य की पूजा की और इष्टदेव का ध्यान कर सभी जीवों के कल्याण की कामना की। इसके बाद भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है।
अखिलेश यादव के महाकुंभ दौरे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि उन्होंने अपना सलाहकार बदल दिया है। मुझे लगता है कि अब उनके पास शकुनि नहीं बल्कि कृष्ण जैसा सलाहकार है। मैं अपनी सरकार और अपनी पार्टी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैंने उनसे पहले भी वहां जाने की अपील की थी।
जिस वजह से जीना चाहते हैं लोग उस कारण से भगवान राम के दादा ने त्याग दिए थे अपने प्राण? पूरी कहानी जान हो जाएंगे भावुक
किसने क्या कहा?
वहीं यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि महाकुंभ में हर सनातन धर्म के व्यक्ति को स्नान करना चाहिए। मैं कल वहां गई थी, मेरे साथ 28 लोगों की टीम गई थी। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। मुझे नहीं लगता कि उन्हें भी कोई परेशानी हुई होगी। यह तो हर चीज में कमियां निकालने जैसा ही है। मुझे लगता है कि भगवान ही यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुंभ में आग लग गई थी, तो योगी जी ने खुद वहां बैठकर सबकुछ देखा और उस पर काबू पाया। अराजकता का कोई सवाल ही नहीं है। मैं मां गंगा से कामना करती हूं कि भगवान सबको सद्बुद्धि दें।
ओपी राजभर ने अखिलेश पर कसा तंज
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जो लोग कल तक कुंभ की आलोचना कर रहे थे, वे आज कुंभ जा रहे हैं। उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान मथुरा में जो बवाल हुआ, वह काफी समझदारी भरा है। अखिलेश यादव विपक्ष का चश्मा पहने हुए हैं। अगर वह अपने चश्मे का नंबर बदल लें तो उन्हें सरकार की उपलब्धियां दिखाई देने लगेंगी। विपक्षी दल ने पाकिस्तान जाकर पानी पिया है। हमें पाकिस्तान के पानी में ही विरोध करना है।