India News (इंडिया न्यूज),Mayawati: गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस का दो दिवसीय 84वां अधिवेशन संपन्न हो गया है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस बीच कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर पूर्व सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती भी भड़क गई हैं, बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का रवैया आरक्षण विरोधी है।
मिल गया BP-शुगर का जानी दुश्मन! अब नहीं टिकेगा 500 पार डायबिटीज या कंट्रोल से बाहर BP… बस 21 दिन कर लें नियम से सेवन, निचोड़ लेगा पेट, हार्ट, लिवर की सारी बीमारियां
मायावती ने कहा?
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा – “कांग्रेस पार्टी के अहमदाबाद अधिवेशन में विशेषकर भाजपा के ‘छद्म राष्ट्रवाद’ तथा दलितों व पिछड़े बहुजनों आदि के हितों से संबंधित प्रस्ताव धोखे व अविश्वसनीयता से परिपूर्ण हैं। इन वर्गों के लिए आरक्षण व अन्य कल्याणकारी संवैधानिक गारंटियों को लागू करने के मामले में कांग्रेस का रवैया हमेशा ही छलपूर्ण रहा है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा अनुच्छेद 340 के माध्यम से ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने व उसे लागू न करने के कारण कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना तथा फिर मंडल आयोग की रिपोर्ट के तहत उन्हें आरक्षण दिलाने में बसपा की महत्वपूर्ण भूमिका जगजाहिर है, जबकि कांग्रेस व भाजपा का आरक्षण विरोधी रवैया जगजाहिर है।”
इन वर्गों के वोट के लिए छल-कपट की राजनीति चल रही है: मायावती
पूर्व सीएम ने लिखा- “वास्तव में बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने से लेकर उनके करोड़ों अनुयायियों तक कांग्रेस, भाजपा और सपा आदि का रवैया हमेशा जातिवादी और बहुजन विरोधी रहा है, जिससे मुक्ति पाने के लिए बसपा का गठन हुआ था, लेकिन अब इन वर्गों के वोट के लिए छल-कपट की राजनीति की जा रही है।”
साथ ही उन्होंने लिखा- “माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कल दिए गए प्रसिद्ध निर्णय का स्वागत करती हूं, जो राज्यपालों की मनमानी और राजभवनों की राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण भूमिका पर अंकुश लगाता है। आशा है कि इससे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी और कल्याणकारी संविधान और देश के लोकतंत्र को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी।”