India News UP(इंडिया न्यूज),Mayawati: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टीयों मे कमर कस ली है। इसी बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर गए। इस दौरान नेता ने मीरापुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार जाहिद हुसैन के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने बसपा सुप्रीमो मायावती को सम्माननीय बताते हुए खुलकर तारीफ की।

बहन जी हमारे समाज के लिए सूरज हैं- चंद्रशेखर आजाद

दरअसल, हाल ही में एक युवक ने मायावती का फोटो लेकर आपत्तिजमक रील बनाया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। इस पूरे घटना का जिक्र करते हुए भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद कहा कि बहन जी हमारे लिए बेहद ही सम्माननीय हैं। किसी भी बड़े नेता पर टिप्पणी कर उनका अपमान नहीं होता। यदि कोई यहां बैठ जाए तो कह दे कि मैं सूरज को ढक दूंगा, पत्थर मार दूंगा तो इससे सूरज की ही अपमान होगा। बहन जी हमारे समाज के लिए सूरज हैं।

‘मैं वापिस नहीं आऊंगी’, कलियुग की मीरा बन गई ये 12 साल की बच्ची? परिवार के लिए नोट छोड़कर…कृष्ण भक्ति ये कहानी सुनकर होश उड़ जाएंगे

आरोपी पर हुई कार्रवाई- चंद्रशेखर आजाद

बकौल चंद्रशेखर जो इस तरह का कर्य कर रहे हैं वो गलत काम कर रहे हैं। उनके घर के लोग भी ऐसी चीज को स्वीकार नहीं करेंगे। पता लगते ही आरोपी पर कार्रवाई हुई है।

हिंदुओं पर मेहरबान हुआ ये मुस्लिम देश, दिवाली पर हर एक को बांट रहा हजारों रुपए, नाम सुनकर चौंक जाएंगे