India News UP(इंडिया न्यूज),Mayawati: उत्तर प्रदेश की पर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बहुजन समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन की राह में रोड़ा बताया है। उन्होंने बुधवार को दावा किया कि बसपा ही उनकी सच्ची मंजिल है जो उन्हें शासक वर्ग का हिस्सा बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।

18वें परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के सांस्थापक कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर 3 पोस्ट की। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बसपा के संस्थापक कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कांशीराम को याद करते हुए कहा कि बामसेफ, डीएस4 और बसपा की नींव रखने वाले कांशीराम को शत-शत नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करती हैं। उन्होंने देशभर में कांशीराम को श्रद्धांजलि देने वाले बसपा कार्यकर्ताओं और अनुयायियों का भी आभार व्यक्त किया।

Jehanabad Accident: बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी गड्ढे में गिरी! 8 लोग घायल, जानें खबर

कांग्रेस, भाजपा और सपा पर साधा निशाना

मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां बहुजन समाज के हित में नहीं हैं और उनके आत्म-सम्मान के आंदोलन में बाधा डालती हैं। उन्होंने कहा कि केवल बसपा ही अम्बेडकरवादी मूल्यों को लेकर सही दिशा में काम कर रही है और बहुजन समाज को अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है। मायावती का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारें न तो सही मायने में संविधान का पालन करती हैं और न ही वे सच्ची देशभक्त हैं, क्योंकि उनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी और जातिगत भेदभाव जैसी समस्याएं बढ़ी हैं।

UP: अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ोसी मना गया महिला के साथ सुहागरात, जब कमरे में पहुंचा पति तो…