India News UP (इंडिया न्यूज़), Meerut Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार को तब हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटी को कुचल दिया। विजय सिंह, जो बिजनौर के रहने वाले थे और एक सफाईकर्मी थे, अपनी बेटी को मेरठ से लेने आए थे। लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि बाइक बुरी तरह नष्ट हो गई और बाप-बेटी का शरीर ट्रक के पहियों के नीचे आकर क्षत-विक्षत हो गया। सड़क पर खून से लथपथ दोनों के शव देख लोगों का दिल दहल गया। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने जांच की निगरानी की।
मंजर देख, दिल दहल उठा
पूरा रास्ता खून के निशान से रंग गया था। परिजनों को जब इस हादसे की सूचना मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। विजय सिंह अपनी बेटी को लेने के लिए बिजनौर से मेरठ आए थे, लेकिन रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। दूसरी तरफ इस दिल दहला देने वाले हादसे ने हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
Read More: Siwan News: गांजा की चोरी पर मिली तालिबानी सजा! काट दी युवक की 4 उंगलियां