Meerut Crime: यूपी के मेरठ से चौंकामे वाला केस सामने आया है, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को नपुंसक कह दिया। इससे गुस्साए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया और पान में जहर देकर जान से मारने की कोशिश भी की महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इलाज के नाम पर मांगे लाखो रुपय
कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 मार्च 2022 को उसका निकाह हापुड़ रोड स्थित करीम नगर निवासी अरशद से हुआ था। निकाह के बाद महिला को पता चला कि उसका पति नपुंसक है और उसका इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद पति के इलाज के नाम पर ससुराल पक्ष ने महिला पर मायके से दस लाख रुपये लाने का दबाव बनाया।
पुलिस में शिकायत की दी धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि उसने जब अपने परिवार और रिश्तेदारों में इस बात का खुलासा करने की बात कही तो उसको प्रताड़ित किया जाने लगा और एक दिन पति ने कथित तौर पर पान में जहर मिलाकर खिला दिया। तबीयत खराब होने पर मायके वाले पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां पर डॉक्टर ने शरीर में हल्का जहर होने की बात कही इसके बाद महिला के मायके वालों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही।महिला का आरोप है कि नपुंसक कहने पर उसे तीन तलाक देकर मारपीट करके घर से निकाल दिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार 30 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग कर लेते हैं कम्पलीट, इस सुपरहिट फिल्म की सफलता का मिला श्रेय